
सब तक एक्सप्रेस, झुंझुनूं ब्यूरो
झुंझुनूं। स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में किया गया, जिसमें कैडेट्स ने विविध गतिविधियों में भाग लेकर देशभक्ति और वीर शहीदों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया।
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कारगिल युद्ध से जुड़ी वीरगाथाओं को भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव श्री आशकरण शर्मा ने वीर शहीदों की शहादत को स्मरण करते हुए कहा, “हमारी युवा पीढ़ी को देश के रक्षकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र सेवा का संकल्प लेना चाहिए।”
प्राचार्य डॉ. एन.एस. नाथावत ने अपने उद्बोधन में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने छात्रों को देश के प्रति समर्पण और कर्तव्यबोध के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ. आनंद शर्मा, श्री अखिलेश त्रिपाठी, श्री मनीष देव मील सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व मंचस्थ अतिथियों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा केन्डल जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नरेश कुमार वर्मा ने सभी कैडेट्स, छात्रों और स्टाफ को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीसी कैडेट छवि और हर्षिता राठौर ने कुशलता से किया। इस अवसर पर पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल व्याप्त रहा।