
सब तक एक्सप्रेस, जयपुर ब्यूरो
जयपुर। निवारू रोड, झोटवाड़ा स्थित जे.वी.एम. गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मौन श्रद्धांजलि से की गई, जिसमें वीरों के साहस और बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रप्रेम की भावना व्यक्त की गई। साथ ही, हाल ही में झालावाड़ जिले में हुई दुखद सड़क दुर्घटना में मारे गए मासूम बच्चों के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट की गई। कॉलेज परिवार ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड), नमिता अग्रवाल, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. शीला शर्मा, डॉ. पूजा दाचीच सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।
कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को कारगिल युद्ध के इतिहास से अवगत कराते हुए यह संदेश दिया कि राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है और शहीदों का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।