
संवाददाता: राहुल शीतलानी, उमरिया
सब तक एक्सप्रेस | उमरिया।
जिला कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन के निर्देश पर पाली एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने पाली जनपद की ग्राम पंचायत गोरईया का दौरा कर नल जल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों से बातचीत की और पेयजल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।
एसडीएम ने पेयजल आपूर्ति में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री विजय उइके, सहायक यंत्री अनिल इनवाती, पीएचई विभाग के उपयंत्री हिमांशु जायसवाल, सरपंच संतोष सिंह एवं रोजगार सहायक गणेश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने जानकारी दी कि पाली ब्लॉक की सभी नल जल योजनाओं की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय को सौंपी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में योजना का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, वहां शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं, निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि गोरईया से सटी ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में नल जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। कई वर्षों के बाद भी यहां योजना का प्रभावी संचालन नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
सब तक एक्सप्रेस से बातचीत में ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन की इस सक्रियता से जल्द ही उनके गांवों में जल संकट की समस्या का समाधान होगा।