श्रावण मास में कांवरियों के लिए भव्य भंडारा, समाजसेवी सुरेश यादव ने किया उद्घाटन
श्रद्धा, सेवा और शिवभक्ति का संदेश लेकर अयोध्या में हुआ आयोजन

रिपोर्ट: योगेश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस | अयोध्या
रामपुर हलवारा रतन, अयोध्या
श्रावण मास की पवित्रता और भक्ति के माहौल के बीच समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के तत्वावधान में रामपुर हलवारा रतन का पूर्वां में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य कांवड़ यात्रा पर निकले भोलेभक्तों को प्रसाद और सेवा प्रदान करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भंडारे का उद्घाटन किया और स्वयं कांवरियों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर आयोजक दुर्गेश यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्टजनों का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया।
उद्घाटन अवसर पर सुरेश यादव ने कहा —
“श्रावण मास शिवभक्ति का परम अवसर है। इस माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक, पूजन और सेवा करने से जीवन में सुख-शांति और कल्याण प्राप्त होता है। कांवर यात्रा केवल आस्था नहीं, बल्कि सामूहिक एकता और धार्मिक चेतना का परिचायक है।”
उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थान के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, राम सिंह, सुनील यादव, रामकुमार यादव, अनंत राम यादव, बृजेश यादव, सचिन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।