
रिपोर्टः उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
स्थानः नौरोजाबाद, उमरिया | 27 जुलाई
एसईसीएल की विंध्या कॉलरी में सुरक्षाकर्मियों से जबरन दारू के पैसे मांगने और मना करने पर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नौरोजाबाद प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना 22 जुलाई की रात करीब डेढ़ बजे की है, जब कंचन खदान पश्चिम क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ के जवान अनिल नेगी और बलवीर सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्राइवेट चालक का कार्य करने वाला सुनील बैगा अपने साथियों के साथ हाथ में लाठियां लेकर वहां पहुंचा और जवानों से दारू पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने जवानों के साथ गाली-गलौज की और लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को तत्काल एसईसीएल की एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296, 115(2), 119(1), 121(1), 132, 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील बैगा को गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर शेष चार आरोपियों राकेश बैगा (28), विकास बैगा (19), बाबूलाल बैगा (21) एवं छोटे लाल (सभी निवासी ग्राम धनवाही) को भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
✍️ सब तक एक्सप्रेस | आपकी आवाज़ सब तक
🌐 www.sabtakexpress.com
📱 Twitter: @sabtakexpress