उत्तर प्रदेशकौशाम्बीटॉप न्यूज

कौशाम्बी: तीन मासूमों की ज़िंदगी बने नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज ‘फौजी’ का संकल्प

दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के इलाज का उठाया पूरा जिम्मा

कौशाम्बी। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस

कौशाम्बी जिले में मानवता की मिसाल पेश करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज उर्फ फौजी ने दिल में छेद की गंभीर बीमारी से पीड़ित तीन मासूम बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन परिवारों के लिए यह कदम किसी संजीवनी से कम नहीं है।

जानकारी के अनुसार,

  • आर्यन सरोज (उम्र 9 माह), पिता – मनीष सरोज, निवासी – बंधवा कल्यान
  • हिमांशु सोनकर (उम्र 8 माह), पिता – विरेंद्र सोनकर, निवासी – चक मजरा थाम्भा
  • प्रियांशु सरोज (उम्र 3 वर्ष), पिता – अंकुल सरोज, निवासी – अम्बवा पश्चिम मंझनपुर

तीनों बच्चे जन्म से ही हृदय में छेद (Congenital Heart Disease) की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। परिवार की वित्तीय स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण बच्चों का इलाज कराना उनके लिए असंभव होता जा रहा था।

जब यह पीड़ा नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज (फौजी) के संज्ञान में आई, तो उन्होंने तुरंत पीएचसी मंझनपुर में पहुंचकर डॉक्टरों से संपर्क साधा और तीनों बच्चों के बेहतर इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। इस पहल के बाद तीनों मासूमों और उनके परिवारजनों के चेहरों पर आशा और राहत की मुस्कान लौट आई

इस मौके पर पीएचसी मंझनपुर के चिकित्सक डॉ. अरुण केसरवानी सहित पूरा चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने बच्चों की स्थिति की जांच कर आवश्यक उपचार की प्रक्रिया शुरू की।

नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज ने कहा, “मासूमों की जान बचाना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि ये बच्चे एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।”

इस सराहनीय कदम की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है और लोग नगर पालिका अध्यक्ष की इस संवेदनशीलता और सेवा भावना को सलाम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button