बड़ी खबर: सीतापुर की नई सीडीओ बनीं श्रीमती प्रणता एश्वर्या

सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ/सीतापुर
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने 23 आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए 10 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को बदला है। इसी क्रम में सीतापुर जिले की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर श्रीमती प्रणता एश्वर्या की नियुक्ति की गई है।
श्रीमती प्रणता एश्वर्या इससे पहले नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं। प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि इटावा में CDO रहते हुए प्रणता एश्वर्या ने कई नवाचारों और विकास कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खासी सराहना बटोरी थी। अब सीतापुर में उनके नेतृत्व से ग्रामीण विकास कार्यों, जलापूर्ति, महिला सशक्तिकरण और रोजगार योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रदेश सरकार के इस प्रशासनिक बदलाव को लोकहित और योजनाओं की दक्षता के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।