बीकेटी के गोराही में भाकपा माले ने संकल्प सभा कर चारू मजूमदार को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, सब तक एक्सप्रेस।
भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के प्रखर क्रांतिकारी और भाकपा माले के संस्थापक महासचिव का. चारू मजूमदार की 53वीं शहादत दिवस पर बीकेटी क्षेत्र के गोराही गांव में भाकपा माले द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों के भारत को साकार करने का संकल्प लिया।
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला प्रभारी का. रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि आज जब देश संविधान और लोकतंत्र के संकट से गुजर रहा है, तब चारू मजूमदार के विचार और संघर्ष और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाई जा रही ‘बोटबंदी’ जैसी नीतियां अल्पसंख्यकों, दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों पर हमला हैं। दिल्ली समेत कई भाजपा शासित राज्यों में बंगाल भाषी लोगों और दलितों को टारगेट कर यातना शिविरों में डाला जा रहा है, यह संविधान विरोधी है।
सभा में वक्ताओं ने एकजुट होकर इन दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने और मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। संकल्प सभा में ऐक्टू के जिला मंत्री का. कुमार मधुसूदन मगन, किसान महासभा के नेता का. छोटे लाल रावत, का. रमेश चंद्र शर्मा, रामदेवी रावत ने भी अपने विचार रखे।
सभा की शुरुआत का. छोटे लाल रावत द्वारा झंडारोहण से हुई। कार्यक्रम में का. गजराज, का. नंदराम रावत, का. मिथलेश यादव, का. राहुल रावत, का. राजाराम गौतम, का. राजेंद्र रावत, का. रजाना, का. करन, का. भूधर, का. सरिता रावत व साथी ज्वाला प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कामरेड चारू मजूमदार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।