“पेड़ है तो प्राण है” बना जन आंदोलन, ग्रामीणों ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट
राबर्ट्सगंज।
“पेड़ है तो प्राण है” अभियान अब केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि जन-जन की भावनाओं से जुड़ा हरित आंदोलन बन चुका है। संयोजक संदीप मिश्रा द्वारा शुरू की गई यह मुहिम अब गांव-गांव में नई ऊर्जा के साथ फैल रही है, और लोग स्वप्रेरणा से इस अभियान का हिस्सा बनते जा रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र 401 के अंतर्गत ग्राम पंचायत हेवती निवासी रियाजू खान और कबरी ग्राम पंचायत के मनोज देव पाण्डेय ने श्री संदीप मिश्रा के इस प्रयास से प्रेरित होकर बुधवार को धोबही स्थित महादेव फीलिंग स्टेशन पहुंचकर स्वयं आम और महोगनी के पौधे प्राप्त किए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने का संकल्प लेते हुए कहा कि वे अब न केवल पौधे लगाएंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे।
दोनों ग्रामीणों ने “सब तक एक्सप्रेस” से बातचीत में कहा,
“संदीप मिश्रा जी का यह अभियान हमारे मन को छू गया है। अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर इस धरती को हरा-भरा बनाएं। हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।“
अभियान संयोजक संदीप मिश्रा ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब लोग स्वेच्छा से इसे अपनाएं और पौधों को केवल लगाएं नहीं, बल्कि उन्हें परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल भी करें।
इस प्रेरणादायक पहल के साथ ही “पेड़ है तो प्राण है” अब सामूहिक चेतना का प्रतीक बनता जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ग्रामीण समाज की एक सशक्त भागीदारी उभर कर सामने आ रही है।
📍 सब तक एक्सप्रेस — राबर्ट्सगंज