भोपाल: मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा मध्य प्रदेश की कार्यकारी बैठक सम्पन्न

भोपाल | सब तक एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभिन्न वक्ताओं ने संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की और जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर बल दिया।
नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रदेश में इनके प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाने का आह्वान किया। बैठक में पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार, बूथ सशक्तिकरण अभियान और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं, किसानों और अनुसूचित वर्गों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने पर सहमति बनी।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, भोपाल