“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत पकरहट (चतरा ब्लॉक) में हुआ वृक्षारोपण, युवाओं ने लिया संरक्षण का संकल्प

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
राबर्ट्सगंज।
राबर्ट्सगंज विधानसभा 401 में चलाया जा रहा पर्यावरणीय जागरूकता अभियान “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अब ग्रामीण क्षेत्रों में नई चेतना का संचार कर रहा है। अभियान संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में यह मुहिम लगातार गति पकड़ रही है, जिसमें युवा वर्ग विशेष रूप से भागीदारी निभा रहा है।
गुरुवार को चतरा ब्लॉक के पकरहट गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुजारी पटेल उर्फ बाबा जी की स्मृति में पौधे लगाए गए और ग्रामीणों में सैकड़ों पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि
“जो पेड़ लगाएंगे, उसकी रक्षा भी पूरी निष्ठा से करेंगे।”
कार्यक्रम में राजू विश्वकर्मा, सुनील पटेल, जयहिंद प्रजापति, अरविन्द विश्वकर्मा, पंकज पटेल, गिरी बाबा, चौधरी जी समेत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अभियान का समर्थन किया।
संयोजक संदीप मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि उन्होंने रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के सभी युवाओं से अपील की है कि
“अपने-अपने घर पर कम से कम पांच पौधे लगाएं, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक हरित, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण दे सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बन चुका है।
पकरहट में हुए इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया है कि “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अब एक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है और इसकी लहर गांव-गांव तक फैल चुकी है।
📍 सब तक एक्सप्रेस — राबर्ट्सगंज से विशेष संवाददाता रिपोर्ट