सीतापुर में राष्ट्रीय सेवा परिषद ने “बाल वन” के तहत किया 151 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

संवाददाता | सब तक एक्सप्रेस | सीतापुर
सीतापुर के नवीन चौराहा स्थित आर. पी. चिल्ड्रेन्स हाई स्कूल में राष्ट्रीय सेवा परिषद द्वारा “बाल वन कार्यक्रम” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 151 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार उदय प्रताप त्रिवेदी, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश राय, महासचिव शिव बालक त्रिवेदी और प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने की और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति, संयोजन उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, आम, अशोक, जामुन, महोगनी, सावनी और चितवन जैसे विभिन्न प्रजातियों के कुल 151 पौधे रोपे गए।
मुख्य अतिथि नेहा अवस्थी ने छात्रों व पदाधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा:
“यदि पर्यावरण सुरक्षित है, तो जीवन भी सुरक्षित रहेगा। यह हम सबका परम कर्तव्य है कि हम प्रकृति की रक्षा करें।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि
“वृक्ष हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु इनका होना आवश्यक है।”
प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने कहा कि
“यदि हमें प्रदूषण पर रोक लगानी है, तो वृक्षारोपण को एक जन आंदोलन बनाना होगा।”
राष्ट्रीय महासचिव शिव बालक त्रिवेदी ने वृक्षारोपण को आध्यात्मिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि यह “धर्म और प्रकृति दोनों की सेवा है।”
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि को संगठन की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया और संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
आकाश राय, शिव बालक त्रिवेदी, सचिन त्रिपाठी, विजय कुमार शुक्ला, अशोक प्रजापति, अन्नी मेहरोत्रा, डॉ. शांति स्वरूप रस्तोगी, विनोद त्रिपाठी, कमलेश मेहरोत्रा, डॉ. विकास जैन, प्रियंका सिंह, दीपक श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, अंजुल पांडेय, किशोरी लाल कश्यप, अंकित श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता, आरती शर्मा, आरती त्रिपाठी, ज्योति पांडेय, अंजनी मिश्रा आदि।