
संवाददाता | सब तक एक्सप्रेस | आरा, बिहार
परिवहन विभाग द्वारा आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग की टीम ने सड़क पर चलने वाले वाहनों की परमिट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और ओवरलोडिंग की गंभीरता से जांच की।
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई और कुल ₹2,91,000 (दो लाख इक्यानवे हजार रुपये) का जुर्माना लगाया गया। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान सड़क सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों की सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं।
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से सभी वैध दस्तावेज साथ रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।