
संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस, जयपुर
“पिंक सिटी के साथ ग्रीन सिटी भी बने जयपुर” अभियान के तहत झोटवाड़ा शहर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निवारू रोड स्थित पार्कों में सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए और वर्ष भर उनकी देखरेख का संकल्प लिया गया।
इस अभियान में जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवारी, पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन और बद्रीनारायण कुमावत सहित सैकड़ों वरिष्ठ नेता, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, मंडल व वार्ड अध्यक्ष और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हुए।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
संगठन मंत्री मनोज अमन ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में पहुंचे सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने दुपट्टा व साफा पहनाकर किया।
यह आयोजन पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने और जयपुर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।