जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन
4 अगस्त को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में होगा प्रातःकालीन योग सत्र

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। पतंजलि योग समिति सोनभद्र एवं पतंजलि किसान सेवा समिति सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में 4 अगस्त 2025 को प्रातः 4:30 से 6:30 बजे तक सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार, कचहरी परिसर में आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन नियमित योग सत्र के अंतर्गत किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए किसान सेवा समिति सोनभद्र के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी योग व आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर हरिद्वार से कई विशिष्ट अतिथि सोनभद्र पहुंच रहे हैं, जिनमें पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी जी, भारत स्वाभिमान के सह-राज्य प्रभारी संदेश योगी जी, राज्य कार्य समिति सदस्य धीरज जी, भदोही से जिला प्रभारी सुरेश जी एवं मिर्जापुर से जिला प्रभारी शिवमूरत योगी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में योग साधकों, पतंजलि के पदाधिकारियों व शिक्षकों को स्वदेशी चिकित्सा पद्धतियों, औषधीय पौधों की महत्ता एवं योग के माध्यम से जीवन में संतुलन विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मोहर देव पांडेय ने सभी योग साधकों से सफेद वस्त्र में और जिनके पास अंग वस्त्र हो, उसे पहनकर आने की अपील की है।
अंत में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों, सहयोग शिक्षकों, प्रमुखों व योग साधकों से आग्रह किया कि अतिथियों के आने से पूर्व अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
– सब तक एक्सप्रेस संवाददाता, सोनभद्र