बीसवीं किसान सम्मान निधि वितरण पर भव्य किसान सम्मान समारोह आयोजित

करमा, सोनभद्र।
मगुराही कृषि परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बीसवीं किश्त के अवसर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह, अपना दल के प्रांतीय सचिव दिनेश बियार तथा कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन वीडियो ब्रॉडकास्ट के माध्यम से उपस्थित किसानों को दिखाया गया। इसके बाद उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार चौबे, के.के. सिंह और जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए कृषि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और किसानों को मक्का की खेती व अन्य उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर दर्जनों किसानों को अरहर बीज किट और प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह ने अपने संबोधन में ग्राम विकास के प्रयासों और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग की महत्ता पर बल दिया। वहीं मुख्य अतिथि राधिका पटेल ने सरकार की गरीबों और महिलाओं के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि “सरकार हर गरीब, आदिवासी और महिला के सपनों को साकार कर रही है।”
कार्यक्रम का संचालन कुमारी आराध्या सिंह ने किया और समापन पर जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने सभी किसानों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की घोषणा की।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र