बाबा बिहारी इंटर कालेज में मॉनिटर चयन प्रक्रिया पूर्ण

करमा, सोनभद्र।
बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह में मॉनिटर चयन समारोह का आयोजन शनिवार को विद्यालय परिसर मे सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजगढ़ स्थित कृषक पी जी कालेज के फार्मेसी विभाग के प्रमुख बृजेश कुमार सरोज उपस्थित रहे, चयन से पूर्व प्रत्येक कक्षा के मॉनिटरों ने सबसे पहले अपना परिचय दिया उसके बाद वादा किया कि मै स्कूल में और अपनी कक्षा मे अनुशासन का पालन करूंगा,और पूरे कक्षा के बच्चों से अनुशासन एवं पठन पाठन और विद्यालय मे आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों मे अपने कक्षा के बच्चों के साथ तत्पर रहूंगा, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मॉनिटरों के साथ साथ सभी बच्चों को संबोधित किया और उन्होंने अनुशासन और विद्यार्थी के संबंध पर विचार प्रकट किया।
विद्यालय के प्रबंधक बुद्धिनाथ यादव ने बच्चों को बताया कि अनुशासन ही जीवन का आधार है। अनुशासन मे रहकर ग्रहण की गयी शिक्षा जीवन के हर मोड़ पर काम आती है, इस लिए हमेशा समय का पालन करते हुए अनुशासन के दायरे मे रहकर आगे बढ़ते रहें। कार्यक्रम के समाप्त होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश यादव ने किया, इस अवसर पर आशीष कुमार, मुकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार त्रिपाठी, बृजमा शुक्ला, किरन पांडेय, पूनम मौर्या, अर्पिता , धीरज कुमार उपस्थित रहे।