सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं, डीएम ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

बल्दीराय, सुलतानपुर।
बल्दीराय तहसील सभागार में शनिवार को माह के पहले शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार हर्ष एवं पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने जनसुनवाई कर आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का मौके पर ही त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, एसडीएम मंजुल मयंक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि “जनता की समस्याओं का समय से समाधान शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।” पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने भी जनता की शिकायतें सुनीं और संबंधित मामलों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याएं रखीं। मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण कर लोगों को राहत भी प्रदान की गई।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस | सुलतानपुर