उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज

झांसी में उमड़ा शिवभक्ति का सैलाब, भव्य कांवड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट

झांसी (उत्तर प्रदेश)। श्रावण मास के पावन अवसर पर बुन्देलखण्ड कांवड़ यात्रा समिति (पंजी.) के तत्वावधान में और अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में झांसी में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रामराजा सरकार ओरछा धाम से प्रारंभ होकर वीरभूमि झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे माँ बेतवा नदी से हुई, जहाँ श्रद्धालुओं ने कंधों पर कांवड़ रखकर जल भरा। तपती सड़क, पैरों में छाले, लेकिन भक्तों के चेहरों पर शिवभक्ति की मुस्कान साफ झलक रही थी। पूरे मार्ग में बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर कांवड़िए झूमते नजर आए। नगर में प्रवेश के दौरान हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया, जिससे धार्मिक आस्था का अद्भुत नजारा बना।

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह व्यापारिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सबसे आकर्षक क्षण वह रहा जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए राजकीय हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने पूरे माहौल को दिव्य बना दिया।

ईलाइट चौराहा पर बने विशेष मंच से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर संजीव श्रृंगीऋषि ने कहा, “यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं की त्रिवेणी है, जो प्रतिवर्ष नया इतिहास रच रही है।”

कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के साथ कई प्रमुख समाजसेवी, महिलाएं और युवा उत्साह के साथ मौजूद रहे। संचालन बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजीव श्रृंगीऋषि ने किया।

📍 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, झांसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button