
सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
उदयपुर (राजस्थान): एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 5 अगस्त को पूरे राजस्थान में एक लाख से अधिक बालिकाओं और महिलाओं की निशुल्क एनीमिया जांच का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के पोस्टर का विमोचन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन माथुर ने किया।
डॉ. विपिन माथुर ने इस पहल को स्वास्थ्य दृष्टि से एक अत्यधिक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का स्तर बढ़ेगा और खासकर महिलाओं और बालिकाओं को एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, उन्होंने भारत विकास परिषद से देहदान और अंगदान जैसे अहम कार्यों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की बात भी की।
कार्यक्रम में डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. तरुण रेहलोत, डॉ. राहुल जैन, और भारत विकास परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस अभियान के तहत 5 अगस्त को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में निशुल्क एनीमिया जांच की जाएगी। साथ ही, जिन महिलाओं और बालिकाओं का हीमोग्लोबिन स्तर कम पाया जाएगा, उन्हें आयरन और फोलिक एसिड की टेबलेट्स वितरित की जाएंगी।
राकेश नंदावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राजस्थान को एनीमिया से मुक्त करना है और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक डॉ. जय राज अचार्य, क्षेत्रीय संयोजक संजीव भारद्वाज, जिला समन्वयक संतोष कुमार जैन, और शहर समन्वयक राकेश नंदावत सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
📍 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, उदयपुर