जयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

डिस्ट्रिक्ट जूनियर ओपन चेस चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ, 222 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

सब तक एक्सप्रेस, जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट

जयपुर, 2 अगस्त 2025 – सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर में डिस्ट्रिक्ट जूनियर (अंडर-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जसबीर सिंह (कोषाध्यक्ष, सेंट सोल्जर स्कूल) और अमित गुप्ता (अध्यक्ष, चेस पेरेंट्स एसोसिएशन) द्वारा शतरंज की पहली चाल चलकर की गई।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण गोपाल शर्मा (सचिव, दौसा जिला शतरंज संघ) मौजूद रहे। आयोजन सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी वाली जूनियर चेस प्रतियोगिता है, जिसमें कुल 222 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं — 173 लड़के (44 रेटेड) और 49 लड़कियां (12 रेटेड)

टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चार लड़के और चार लड़कियां स्टेट जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 के लिए चयनित किए जाएंगे।

मुख्य निर्णायक (चीफ आर्बिटर) भगवती प्रसाद शर्मा और फिडे आर्बिटर कमर अब्बास प्रतियोगिता का संचालन कर रहे हैं। यह आयोजन जयपुर चेस एकेडमी और जयपुर चेस क्लब द्वारा, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के सहयोग से, जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया और शतरंज प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक बड़े अवसर के रूप में सामने आया है।

📍 रिपोर्ट: कैलाश चंद्र कौशिक, सब तक एक्सप्रेस, जयपुर
#शतरंज #जयपुरचेस #DistrictJuniorChess2025 #सबतक_एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button