उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबहराइच

जरवलरोड-रेवढ़ा मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सांकेतिक प्रदर्शन

सब तक एक्सप्रेस, बहराइच संवाददाता

जरवलरोड (बहराइच), 2 अगस्त 2025 — जरवलरोड से रेवढ़ा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जर्जर और गड्ढों में तब्दील इस सड़क को लेकर शुक्रवार को ग्रामवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क की दुर्दशा के खिलाफ पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी है, जो पिछले पांच वर्षों से मरम्मत के इंतजार में जर्जर अवस्था में पड़ी है। क्षेत्र के लगभग 30 गांवों के लोग इस मार्ग पर निर्भर हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि राह चलना भी जोखिम भरा हो गया है। बारिश के मौसम में समस्या और गंभीर हो जाती है।

प्रदर्शन के दौरान प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र नए सिरे से शुरू कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो क्षेत्रवासी लोकतांत्रिक तरीके से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ग्रामवासी हंसबहादुर सिंह, संतबख्श यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण—महिला और पुरुष—प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा।

📍 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, जरवलरोड (बहराइच)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button