सुलतानपुर: अमेठी गांव में तेंदुए का आतंक, आधा दर्जन घायल — वीडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप!

ब्रेकिंग न्यूज़ | सब तक एक्सप्रेस
👉 सुलतानपुर के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भैदपुर गांव में तेंदुए की दहशत फैल गई है।
👉 अमेठी गांव में तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन में मची खलबली।
👉 अब तक करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को तेंदुआ कर चुका है घायल।
👉 तेंदुए ने पकड़ने गई टीम के वाहन पर भी हमला कर दिया, गनीमत रही कि शीशे लॉक थे, जिससे पुलिसकर्मियों की जान बची।
👉 मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, वन विभाग की टीम, पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट पहुंच चुके हैं।
👉 चीफ कंज़र्वेटर समर कुमार भी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
👉 ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी।
👉 गांव में दहशत का माहौल, लोग घरों में दुबके।
📍 भैदपुर, मुसाफिरखाना | सब तक एक्सप्रेस