पाली (उमरिया): नाबालिग बच्ची से पड़ोसी ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पाली थाना क्षेत्र की घटना से ग्रामीणों में गुस्सा

रिपोर्ट: राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ – सब तक एक्सप्रेस, उमरिया
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने अमर्यादित हरकत की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय घटी जब पीड़िता की मां खेत में धान की बुआई करने गई थीं और पिता मवेशी चराने बाहर गए थे। इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी युवक वहां पहुंचा और पहले बच्ची से उसकी मां के बारे में पूछा। इसके बाद उसने उसे 50 रुपये देने की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने इनकार कर दिया। तभी उसने जबरदस्ती बच्ची के साथ गलत हरकत की और भाग निकला।
शाम को पीड़िता रोते हुए अपनी मां के पास खेत पहुंची और पूरी बात बताई। अगले दिन मां बच्ची को लेकर पाली थाना पहुंचीं और शिकायती पत्र दिया।
पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस शर्मनाक घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई और ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।