रीवा से पुणे और जबलपुर से रायपुर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
यात्रियों को अब होगा लंबी दूरी की यात्रा में बड़ा फायदा

सब तक एक्सप्रेस | जबलपुर ब्यूरो रिपोर्ट
जबलपुर। रेलवे ने जबलपुर, रीवा और आसपास के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब रीवा से सीधे पुणे और जबलपुर से सीधे रायपुर जाने के लिए नई ट्रेनें शुरू हो गई हैं। रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। जबलपुर स्टेशन पर खास कार्यक्रम हुआ जिसमें मंत्री राकेश सिंह, सांसद सुमित्रा बाल्मीक और विधायक भूपेश चौबे समेत कई जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारी मौजूद रहे।
रेल मंत्री ने बताया कि यह ट्रेनें यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होंगी। रीवा से पुणे जाने वाली ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी जबकि जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन रोज चलेगी। इससे मप्र, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच सफर आसान हो जाएगा।
🚆 नई ट्रेनों की जानकारी:
🔹 रीवा–पुणे (हड़पसर) सुपरफास्ट ट्रेन
- रीवा से हर बुधवार सुबह 6:45 बजे चलेगी
- पुणे गुरुवार सुबह 9:45 बजे पहुंचेगी
- वापसी में गुरुवार दोपहर 3:15 बजे पुणे से चलेगी
- शुक्रवार शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी
🔹 जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी ट्रेन
- जबलपुर से रोज सुबह 6 बजे चलेगी
- दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी
- वापसी में रायपुर से रोज दोपहर 2:45 बजे चलेगी
- रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी
रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, बालाघाट और गोंदिया के यात्रियों को अब सीधे पुणे और रायपुर जाने में आसानी होगी। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों के व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए भी ये ट्रेनें बहुत फायदेमंद साबित होंगी।