डकैती कांड का खुलासा: डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार
नौरोजाबाद पुलिस की तत्परता से वारदात का खुलासा, मुख्य आरोपी नागपुर भागने से पहले ही पकड़ा गया

सब तक एक्सप्रेस | उमरिया ब्यूरो
राहुल शीतलानी
ब्यूरो चीफ, उमरिया | सब तक एक्सप्रेस
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय से लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन बालिग और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
क्या था मामला?
घटना 31 जुलाई की है। पाली निवासी गौरव यादव डिलीवरी का सामान लेकर कंचनपुर मार्ग से जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे रोका, धमकाया और ₹9000 नगद, 70 पार्सल पैकेट और एक मोटोरोला मोबाइल लूट लिया।
पीड़ित की शिकायत पर नौरोजाबाद थाने में अपराध क्रमांक 262/25 धारा 310(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- मो. साजिद
- मो. जाकिर
- मो. वारिस
- दो नाबालिग आरोपी
मुख्य आरोपी मो. वारिस वारदात के बाद नागपुर भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उसे पहले ही दबोच लिया गया।
लूट का सामान आंशिक रूप से बरामद
पुलिस ने पूछताछ के दौरान लूट का कुछ माल बरामद कर लिया है और बाकी की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है।
पुलिस की सतर्कता से बढ़ा विश्वास
इस खुलासे के बाद नौरोजाबाद क्षेत्र में आम लोगों में राहत और पुलिस के प्रति भरोसा देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शेष अपराधियों और लूटी गई संपत्ति की पूरी बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।