सीतापुर में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आगाज
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दिलाई खेल भावना की शपथ

सब तक एक्सप्रेस | सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पहली बार सीबीएसई ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार को भव्य समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दीप प्रज्वलन और टेनिस शॉट के साथ किया।
उद्घाटन समारोह में सीतापुर शिक्षा संस्थान की प्रो-वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा, सचिव डॉ. सुमन मेहरोत्रा, उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा, संस्थान के मेंटर आशीष, सीबीएसई ऑब्जर्वर रविंदरपाल सिंह और डीपीएस सीतापुर के प्रधानाचार्य आर.के. सिंह मौजूद रहे।
प्रतिभागियों ने किया मार्च पास्ट
टूर्नामेंट के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आए विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर खेल भावना का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत की शपथ दिलाते हुए कहा कि “खेल हमें न केवल स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन और सफलता की राह भी दिखाते हैं।”
खेल के साथ पर्यावरण का संदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।
टूर्नामेंट 4 से 8 अगस्त तक
यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें सीबीएसई के दर्जनों विद्यालयों के टेनिस खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और जिलाधिकारी ने टेनिस कोर्ट पर पावर शॉट मारकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया।