“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत उमरिया पुलिस ने 48 घंटे में 5 लापता बालिकाओं को किया सकुशल बरामद
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जिलों से तलाश कर परिजनों से मिलवाया गया

सब तक एक्सप्रेस | उमरिया ब्यूरो
उमरिया पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत बीते 48 घंटों में 5 लापता बालिकाओं को सकुशल बरामद कर एक सराहनीय मिशाल पेश की है। इन बालिकाओं को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से तलाश कर उनके परिवारों से मिलवाया गया है।
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा गंभीरता से अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने महिला और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही दे रखे थे।
कई थानों की सक्रिय भागीदारी
थाना नौरोजाबाद द्वारा 1, कोतवाली उमरिया द्वारा 2, चंदिया द्वारा 1 और चौकी अमरपुर (थाना इंदवार) द्वारा 1 बालिका को बरामद किया गया। इन सभी बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
टीम ने दिखाई तत्परता
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुमशुदा बालिकाओं से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जाती है। उसी के अनुरूप विवेचना टीमों ने त्वरित जांच करते हुए खोज अभियान को अंजाम दिया और सफलता प्राप्त की। इस कार्य से बालिकाओं के परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है।
पुलिस की अपील
उमरिया पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि गुमशुदगी की किसी भी सूचना को हल्के में न लें और तत्काल पुलिस से संपर्क करें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।