घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर, चार तहसीलों के ग्रामीणों में बढ़ा डर
बहराइच में नेपाल से छोड़े गए पानी और रुक-रुक कर हो रही बारिश से बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में भरा पानी

सब तक एक्सप्रेस | जरवलरोड, बहराइच
जिले में लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी का असर अब साफ़ दिखाई देने लगा है। घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है, जिससे कैसरगंज, नानपारा, महसी और मोतीपुर तहसील के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
निचले इलाकों में भरा पानी, ग्रामीण चिंतित
नदी के किनारे बसे निचले क्षेत्रों में पानी भरने लगा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
केंद्रीय जल आयोग ने दी जानकारी
केंद्रीय जल आयोग के जूनियर इंजीनियर मुस्तकीम ने बताया कि घाघरा नदी का खतरे का निशान 106.07 मीटर है, जबकि सोमवार दोपहर को जलस्तर 106.100 मीटर दर्ज किया गया। इसका मतलब है कि नदी का पानी लगभग 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है।
और बढ़ सकता है जलस्तर
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक जलस्तर में एक फीट तक की और वृद्धि हो सकती है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है।
प्रशासन सतर्क, निगरानी जारी
जिला प्रशासन व संबंधित विभागों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। अगर जलस्तर में और वृद्धि होती है तो संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयारियां तेज कर दी जाएंगी।