यूनिवर्सल सिटी स्कूल में चोरी, दो नाबालिग गिरफ्तार
सरोजनी नगर पुलिस ने 48 घंटे में किया चोरी का खुलासा, टीवी और कंप्यूटर बरामद

लखनऊ | सब तक एक्सप्रेस
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित यूनिवर्सल सिटी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, स्कूल संचालक ने 1 अगस्त को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें स्कूल से टीवी, कंप्यूटर और अन्य सामान गायब था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
सरोजनी नगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए रविवार को चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। दोनों नाबालिगों से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर टीम गठित की गई, और आखिरकार दोनों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया।