उदयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

एसडीएम सलुम्बर ने लवीना विकास सेवा संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए न्यूज बैनर पर किए हस्ताक्षर

अब तक 121 अधिकारी कर चुके हैं हस्ताक्षर

उदयपुर | सब तक एक्सप्रेस
सलुम्बर उपखंड अधिकारी जगदीश बामनिया ने हाल ही में लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना द्वारा प्रस्तुत सामाजिक कार्यों के बैनर पर हस्ताक्षर कर संस्थान के प्रयासों की सराहना की। यह बैनर संस्थान के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बीटी कॉटन क्षेत्र के निराश्रित बच्चों के पालन-पोषण के लिए किए जा रहे निःशुल्क और बिना सरकारी अनुदान वाले कार्यों का एक परिचय है।

अब तक 121 प्रशासनिक अधिकारी इस बैनर पर हस्ताक्षर कर चुके हैं, जो संस्थान की पारदर्शिता, समर्पण और समाजसेवा के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है।

एसडीएम बामनिया ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं का स्थल पर पहुंचकर अवलोकन भी किया और वहां के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे संगठनों की निःस्वार्थ भूमिका प्रेरणादायक है।

संस्थान का उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा, भोजन और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बिना किसी सरकारी सहायता के इस कार्य को वर्षों से निरंतरता देना, अपने आप में एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button