
चौमू (जयपुर) | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
फतेहगढ़ ग्राम स्थित नागा आश्रम में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आश्रम से लगभग आठ लाख रुपये नगद के साथ-साथ महत्वपूर्ण कागजात भी चुरा ले गए।
चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीण युवा विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा और मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया है।
नागा आश्रम के महंत समयगिरी महाराज ने सामोद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने आश्रम से नगदी के अलावा कई अन्य जरूरी दस्तावेज भी चुरा लिए हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक इस चोरी की गुत्थी सुलझा पाती है, क्योंकि आश्रम और ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।