सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जयपुरिया और डीपीएस का दबदबा

रिपोर्ट: शैलेन्द्र यादव, वरिष्ठ संवाददाता | सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में चल रही सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस चैम्पियनशिप के तीसरे दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा। विभिन्न आयु वर्गों में हुए फाइनल मुकाबलों में देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
U-14 बालक वर्ग के फाइनल में सेठ एम.आर. जयपुरिया गोयल कैंपस ने जी.डी. गोयंका शहीद पथ को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा, जिसने दर्शकों को अंतिम बिंदु तक बांधे रखा।
U-17 बालक वर्ग में सेंट माइकल स्कूल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जी.डी. गोयंका को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी और चैम्पियन बना।
U-17 बालिका वर्ग में डीपीएस एल्डिको लखनऊ की टीम ने खेलगांव स्कूल प्रयागराज को 2-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
वहीं U-19 बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-14 ने एकतरफा मुकाबले में खेलगांव प्रयागराज को 2-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर के प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मैच बेहद रोमांचक रहे और खिलाड़ियों ने अनुशासन व उत्साह के साथ खेल भावना का परिचय दिया।
सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि देश के कोने-कोने में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें सही मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता है।
सब तक एक्सप्रेस खिलाड़ियों, आयोजकों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता है।