रक्षाबंधन पर मानवता की मिसाल: अनपरा थाना प्रभारी ने गर्भवती महिला की बचाई जान

अनपरा/डिबूलगंज रोड। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर डिबूलगंज रोड से एक दिल छू लेने वाला वाकया सामने आया, जब अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने अपनी सूझबूझ और संवेदनशीलता से एक गर्भवती महिला की जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गर्भवती महिला अकेले पैदल जा रही थी, तभी अचानक सड़क पर गिर पड़ी और दर्द से तड़पने लगी। उसी समय गश्त पर निकले थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा की नजर उस महिला पर पड़ी।
तत्काल मदद और इलाज का खर्च खुद उठाया
थाना प्रभारी ने बिना देर किए अपनी टीम की मदद से महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और अपने निजी खर्चे पर उसका इलाज करवाया। उनकी इस पहल से समय रहते महिला को जरूरी चिकित्सा मिल सकी, जिससे उसकी जान बच गई।
मानवता किसी अवसर या धर्म से बंधी नहीं
शिव प्रताप वर्मा का यह कदम इस बात का प्रमाण है कि सच्ची सेवा और मदद किसी जाति, धर्म या विशेष अवसर की मोहताज नहीं होती। रक्षाबंधन जैसे शुभ दिन पर यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
“किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म है, और पुलिस का असली कर्तव्य जनता की सुरक्षा और सेवा करना है,” – शिव प्रताप वर्मा, थाना प्रभारी, अनपरा।
स्थानीय लोगों ने उनकी संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी समाज के लिए गर्व की बात हैं।