
पटना। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने इतिहास रच दिया। उन्हें आज देशभर से आई बहनों ने 15,000 से भी अधिक राखियां बांधीं। यह संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ पाना शायद ही किसी के लिए संभव हो।
खास बात यह रही कि खान सर ने सिर्फ राखियां ही नहीं बंधवाईं, बल्कि सभी बहनों के लिए विशेष भोजन का भी इंतजाम किया। उन्होंने 156 तरह के पकवान बनवाकर मेहमाननवाज़ी की मिसाल पेश की।
यह आयोजन न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि समाज में भाईचारे और प्रेम का अद्भुत संदेश भी दे गया। खान सर के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।