
उदयपुर। वृक्षम अमृतम संस्थान ने ओमेश्वर महादेव मंदिर, हरिदास जी मगरी में आयोजित भागवत कथा के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 200 तुलसी के पौधे नि:शुल्क वितरित किए। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने तुलसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पक्षियों के लिए 11 परिंडे भी भेंट किए।
कार्यक्रम में नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में हरियाली और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। आयोजन में पंडित नीरज आमेटा, उपाध्यक्ष अनिल पारिक, सचिव यशवंत त्रिवेदी, सह सचिव निलेश पालीवाल, एग्जीक्यूटिव सदस्य शिव शंकर पालीवाल, महेश उपाध्याय, कपिल पानेरी, विकास समिति के सदस्य और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।