उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज
खेल कोटे से आए अनुज चौधरी बने यूपी के पहले एडिशनल एसपी, 2012 बैच में अकेले हुए प्रमोट

लखनऊ/संभल। उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को एडिशनल एसपी (ASP) पद पर प्रमोशन मिल गया है। शुक्रवार देर रात प्रशासन ने विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की सिफारिश पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया। खेल कोटे से पुलिस सेवा में आए अनुज चौधरी अब इस कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले यूपी के पहले अफसर बन गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीओ से एडिशनल एसपी बनने के लिए 12 साल की सेवा पूरी करनी होती है, और 2012 बैच के PPS अफसरों में यह अवधि केवल अनुज चौधरी ने पूरी की है। 2 अगस्त को हुई DPC बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी।
संभल हिंसा और विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे अनुज चौधरी ने कुश्ती में भी भारत का नाम रोशन किया है। खेल कोटे से पहले नियुक्ति और सीनियरिटी का फायदा उन्हें इस प्रमोशन में मिला।