उमरियाब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, पूर्व मंत्री की बेटी-दामाद घायल

रिपोर्टर – राहुल शीतलानी, उमरिया ब्यूरो चीफ
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ मार्ग पर ग्राम बड़ेरी के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामकिशोर शुक्ला की बेटी अनीता पांडे और दामाद विनय पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जबलपुर से ब्योहारी की ओर जा रही थी, तभी ग्राम बड़ेरी के आगे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटकर चारों खाने चित्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।
108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।