“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान को मिल रहा जनसमर्थन — विधानसभा 401 के सैकड़ों गाँवों से लोग आकर ले रहे पौधे

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
सोनभद्र | विधानसभा 401
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों में पर्यावरण संरक्षण की अलख जग चुकी है। अब तक क्षेत्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग आकर पौधे प्राप्त कर चुके हैं और उन्हें लगाने व संरक्षित करने का संकल्प ले रहे हैं।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि लोगों को प्रकृति के महत्व का एहसास कराना और हर घर को हरित बनाना है। उन्होंने कहा —
“आज गर्व है कि विधानसभा 401 के सैकड़ों गाँवों से भाई-बहन, बुजुर्ग और बच्चे आकर पौधे ले रहे हैं। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु और बेहतर जीवन देने का संकल्प है।”
गाँव-गाँव से आ रहे लोगों के उत्साह को देखकर अब यह अभियान एक बड़े जनांदोलन का रूप लेता दिख रहा है। पौध वितरण के साथ-साथ लोगों को पौधों की देखरेख के महत्व पर भी जागरूक किया जा रहा है।
सब तक एक्सप्रेस — सोनभद्र