किसानों की डीएपी खाद समस्या पर जिलाधिकारी से मिले “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा

सोनभद्र (सब तक एक्सप्रेस) –
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बुधवार को पेड़ारोपण के दौरान किसानों की समस्याएं सुनीं। पिपरी बूथ पर पेड़ लगाने के लिए पहुंचे संदीप मिश्रा से लगभग 20 किसानों ने एक ही मांग रखी – “भैया, डीएपी दिलवाइए”। किसानों की इस तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी से फोन पर बात की और कहा कि किसानों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उन्हें शीघ्र डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए।
अभियान के तहत पिपरी बूथ पर पेड़ लगाए गए और ग्रामीणों ने पौधों की रक्षा की शपथ ली। इसके अलावा संघर्षी साथी राहुल पाण्डेय के आंगन में आम का पौधा लगाया गया तथा ग्रामीणों में सैकड़ों पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर सर्वेष तिवारी, सत्यम पाण्डेय, शिवम, आकाश चौहान, विजय चौहान, धीरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।