बेठिगाँव में ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान के तहत सैकड़ों पौधे वितरित व रोपित

सोनभद्र (सब तक एक्सप्रेस) –
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को बेठिगाँव, निस्फ में “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के तहत व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अर्पित तिवारी, बबलू विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, आकाश चौहान, अरविन्द लोहार, विजय चौहान, धीरज कनौजिया और विवेक जाटव के साथ मिलकर ग्रामीणों में सैकड़ों पौधे वितरित किए गए और कई स्थानों पर रोपित भी किए गए।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन के लिए प्राणवायु का स्रोत हैं, इसलिए इनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही, क्षेत्र के किसान डिएपी खाद की कमी से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए मैंने जिलाधिकारी से संवेदनशीलता के साथ जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।”
कार्यक्रम में ग्रामीणों को पौधों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इन्हें संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। स्थानीय लोगों ने अभियान की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।