उत्तर प्रदेशबुलन्दशहरलखनऊ

सपा ने धूमधाम से मनाई रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती

लखनऊ/बुलंदशहर। समाजवादी पार्टी की ओर से रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती जिले में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला कार्यालय बुलंदशहर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मतलूब अली ने की और संचालन जिला सचिव रामाशंकर लोधी ने किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने रानी अवंतीबाई लोधी के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना बताया। वक्ताओं ने कहा कि रानी अवंतीबाई का जन्म 16 अगस्त 1831 को सिवनी जिले के ग्राम मनकेहणी में हुआ था। बचपन से ही उन्होंने तलवारबाजी और घुड़सवारी में दक्षता हासिल कर ली थी। विवाह के बाद रामगढ़ रियासत की बागडोर उनके हाथों में आई और अंग्रेजों की राज्य हड़प नीति का विरोध करते हुए उन्होंने विद्रोह का बिगुल फूंका।

रानी अवंतीबाई ने अपने आसपास के राजाओं और जमींदारों को अंग्रेजों के खिलाफ संगठित किया और मंडला पर आक्रमण कर कई महीनों तक अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी। हालांकि उनकी सेना अंग्रेजों से कमजोर थी, फिर भी उन्होंने शौर्य और वीरता के साथ संघर्ष किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका बलिदान आज भी हमें साहस, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है।

जयंती समारोह में वरिष्ठ नेता हाजी अख्तर अली, चौधरी चन्द्रपाल सिंह, कोमल गुर्जर एडवोकेट, सुहेल अबरार एडवोकेट, तलत अली उस्मानी, अजय विद्यार्थी, समिता सिंह, नीतू सिंह, सतीश गौतम, राजू अल्वी, चरन सिंह लोधी, ललित लोधी, तिलक चन्द लोधी, सतपाल लोधी, जोगिंदर सिंह लोधी, विवेक गौतम, त्रिलोक चन्द अग्रवाल, कासिम प्रधान, नबाव अली शाह, अफजाल सलमानी, चौधरी योगेश पावड़िया, फिरे सिंह प्रजापति और चौधरी अनिल सिंह इंजीनियर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

📌 सब तक एक्सप्रेस संवाददाता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button