
वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र। रिहंदनगर स्थित रिहंदेश्वर धाम महादेव मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ। एनटीपीसी रिहंदनगर के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख बी.के. पांडे, श्रीमती माया पांडे समेत पूरा एनटीपीसी परिवार एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण भक्तों के साथ इस पर्व में शामिल हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान पंडित शास्त्री जी ने शाम 7 बजे पूजन के साथ की। रात 9 बजे से मां शारदा जागरण भक्ति मंडल (वाराणसी) ने अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। “राधे-राधे रटो, चले आएंगे बिहारी” और “जय गोविंदा, जय गोपाला” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
एनटीपीसी परिसर के बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात राधा-कृष्ण का दर्शन हो रहा हो। ठीक रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वासुदेव जी की भूमिका एस.बी. पाठक ने निभाई, जिन्होंने बाल गोपाल को कारागार से नंद बाबा के घर ले जाते हुए दृश्य को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, बी.के. पांडे, माया पांडे, समिति अध्यक्ष संजीव खेड़ा, उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, महासचिव प्रमोद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, रामानंद यादव, रिंकेश उपाध्याय समेत सभी भक्तों ने आरती एवं सोहर गायन किया। उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बारी-बारी से पालना झुलाया।
जन्माष्टमी के यजमान सोनी पांडे एवं अवनीश पांडे पूरे मन से पूजन-अर्चन में लीन रहे। मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
“जय कन्हैया लाल की – मदन गोपाल की” और “आयो रे कन्हैया हमारे आयो रे” जैसे उद्घोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा और रिहंदेश्वर धाम जन्माष्टमी की भक्ति में सराबोर हो गया।