
सीतामढ़ी, संवाददाता सब तक एक्सप्रेस।
सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने बथनाहा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई एवं समग्र व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने हाजत पंजी, मालखाना पंजी, अपराध पंजी, आगन्तुक पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें और बेहतर ढंग से संधारित करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ताओं को समयबद्ध एवं निष्पक्ष जांच कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देते हुए एसपी ने कहा कि महिलाओं की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा सीमा क्षेत्र एवं संवेदनशील इलाकों में गश्त को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
एसपी का यह निरीक्षण कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।