जन्माष्टमी पर पेड़ लगाकर मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

सोनभद्र।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा 401 क्षेत्र के किरहुलिया बरकोनिया और मऊ हरथर में जन्मोत्सव के पंडालों में श्रद्धालुओं ने पौधे लगाकर संकल्प लिया कि वे इन वृक्षों की देखभाल करेंगे।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि “श्रीकृष्ण का प्रकृति प्रेम अद्वितीय था, इसलिए उनके जन्मोत्सव पर पौधारोपण कर उनके संदेश को जन-जन तक पहुँचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
इस मौके पर दीपक बिन्द, शैलेष धागर, बिरेन्द्र चेरो, अखिलेश खरवार, मोहन बिन्द, इंस्पेक्टर बरकोनिया हेमन्त सिंह, असोक तिवारी, दीपक मिश्रा, सिद्धनाथ चौबे, रामसेवक पाल, गोपाल जायसवाल, संदीप पटेल, दीपक गुप्ता, सत्रुधन बिन्द, आकाश चौहान, विजय चौहान, छोटू पासवान, शिव बिन्द, धर्मेन्द्र पासी, अनीष पासी, संजय बियार सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना की।