सीतापुर में विद्युत कटौती पर बार एसोसिएशन का सख्त रुख, मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

शैलेन्द्र यादव, ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर। जिले में लगातार हो रही विद्युत कटौती के खिलाफ बार एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा।
एसोसिएशन ने अपनी मांगों में जिले में अघोषित बिजली कटौती को तत्काल समाप्त करने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने, न्यायालय परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के फोन कॉल न रिसीव करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताई गई और विद्युत करेंट से होने वाले हादसों को लेकर भी कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया।
जिला प्रशासन ने बार एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलनात्मक रणनीति अपनाई जाएगी।