राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

शैलेन्द्र यादव, ब्यूरो/सीतापुर।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए और सभी विभाग अपने लक्ष्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने जुलाई 2025 तक की कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरे न करने वाले विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान वाणिज्यकर, आबकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, विद्युत देय, वन विभाग, खाद्य सुरक्षा सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत चोरी रोकने, प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही, आरसी वसूली सुधार और लम्बित वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष बल दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि—
- विद्युत चोरी करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो।
- कुर्की की कार्यवाही नियमानुसार पूरी कर विभाग को सूचित किया जाए।
- जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो और शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए।
- खाद्य सुरक्षा विभाग अधोमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सख्त निरीक्षण करे।
- बर्ड फ्लू नियंत्रण हेतु व्यापक स्तर पर सैम्पलिंग कराई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।