साइबर अपराध से बचाव के लिए चला जागरूकता अभियान

संवाददाता: लखनऊ
लखनऊ। साइबर अपराधों से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यूनियन बैंक के जोनल ऑफिस और हजरतगंज स्थित फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर में एक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस उपयुक्त (क्राइम) अमित कुमावत ने साइबर क्राइम सेल की टीम के साथ मिलकर प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के उपाय बताए और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने के तरीके समझाए।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम सेल हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ से सब इंस्पेक्टर राकेश मिश्रा, महिला सब इंस्पेक्टर आरती वर्मा और कांस्टेबल अमित तिवारी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को साइबर ठगी के सामान्य तरीकों, सोशल मीडिया पर सावधानी, बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव और पासवर्ड सुरक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध रोकने का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने की अपील भी की गई।