प्रदेश में खाद की किल्लत दूर करने के लिए सक्रिय हुई सरकार

✍ शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता
सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। किसानों को खाद की उपलब्धता को लेकर मिल रही शिकायतों के बीच मंगलवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश भर में उर्वरकों की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना था।
बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे। मंत्रियों ने खरीफ और रबी फसलों की मांग के अनुरूप उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण की स्थिति की गहन समीक्षा की।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिला स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला को और मज़बूत किया जाए तथा कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखी जाए। किसानों को सब्सिडी वाले उर्वरक आसानी से उपलब्ध हों, इसके लिए सभी संबंधित एजेंसियों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, आयुक्त सहकारिता योगेश कुमार, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक उर्वरक आशुतोष मिश्रा मौजूद रहे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देगी और हर किसान तक उसकी ज़रूरत के मुताबिक उर्वरक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।