इनामी बदमाश ने किया सरेंडर, पुलिस दबाव और एनकाउंटर के खौफ से थाने पहुंचा मोनू पांडेय

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुंडरावी कोटिया गांव के पास हुए गोलीकांड मामले में फरार चल रहे 50 हजार का इनामी बदमाश मोनू पांडेय ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस की लगातार दबिश और एनकाउंटर के खौफ से घबराकर मोनू पांडेय सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सराय अकिल थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
50 हजार का था इनाम
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों हुए जानलेवा हमले में शामिल होने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मोनू पांडेय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तभी से वह फरार चल रहा था। पुलिस की कड़ी घेराबंदी और दबाव ने आखिरकार उसे सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घटना जमीन विवाद और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी हुई थी। विवाद के दौरान राजेश पाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब मोनू पांडेय की गिरफ्तारी के बाद शेष आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
👉 सब तक एक्सप्रेस लगातार आपको प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबरों से रूबरू कराता रहेगा।